आवाज़ ए हिमाचल
16 मई।शाहपुर की बेटी पीजीआई चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं देगी।शाहपुर की झुलाड निवासी अनीतिका ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है। अनीतिका शर्मा ने 13 मई को पीजीआई में ज्वॉइन भी कर लिया है।अनीतिका के पिता राकेश शर्मा आर्मी से रिटायर्ड हुए है,जबकि माता प्रवीण शर्मा गृहणी है।उनका भी अंकित शर्मा भारतीय सेना में मेजर है।
अनीतिका की प्रारंभिक पढ़ाई द गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर से हुई है,जबकि उन्होंने जीएनएम टांडा मेडिकल कालेज से की है।बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ से की है तथा राजकीय मेडिकल कालेज चंडीगढ़ में उन्होंने बतौर नर्सिंग ऑफिसर जॉब भी की है तथा अब उनका चयन पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में हुआ है।अहम यह है कि पीजीआई के साथ-साथ उनका चयन AIIMS भटिंडा के लिए भी हो गया था,लेकिन उन्होंने PGI को ही चुना।बेटी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है।