आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी
शाहपुर, 21 जुलाई। शाहपुर के छतड़ी के कई युवाओं ने युवा नेता अभिषेक ठाकुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। गुरुवार को छतड़ी में क्षेत्र के युवाओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में ‘आप’ नेता अभिषेक ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। अभिषेक का बैठक में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया।
युवाओं ने कहा कि वर्तमान में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन दोनों ही पार्टियां कांग्रेस व भाजपा इस मुद्दे को हल करने में नाकाम सिद्ध हुई हैं। शाहपुर से केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला व देहरा में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन किसी भी नेता ने इसको लेकर आवाज़ नहीं उठाई।उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के प्रति युवाओं का विश्वास उठ गया है तथा आज का युवा तीसरे विकल्प की तरफ उम्मीदें लगाए बैठा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में युवा अभिषेक ठाकुर के नेतृत्व में ‘आप’ को समर्थन देंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इस दौरान समर्थन के लिए अभिषेक ठाकुर ने युवाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का युवा व आम आदमी आज कांग्रेस व भाजपा से तंग है। दिन प्रति दिन महंगाई बढ़ रही है। इतिहास में पहली बार हुआ है, जब लोगों को आटा सहित अन्य खाद्य सामग्री पर पांच फीसदी जीएसटी देना होगा। दोनों ही पार्टियां रोजगार के लिए कुछ नहीं कर पाई है। प्रदेश में आज 14 लाख से भी ज्यादा बेराजगार है।हिमाचल के युवा सेना पर निर्भर था, लेकिन आज केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर फिर युवाओं को बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि छतड़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालय से न केवल स्थानीय बच्चों खासकर लड़कियों को उच्च स्तर की शिक्षा घर-द्वार पर ही मिल जाती थी, बल्कि हज़ारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगर भी मिला, लेकिन इसे भी यहां से धर्मशाला व देहरा शिफ्ट कर दिया। हैरानी की बात यह है कि भाजपा व कांग्रेस के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ कोई आवाज़ नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बनने पर तमाम समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इस मौके पर नीतीश, अभी, आयुष, अभिषेक, रजत, आदित्य, साहिल, अर्णव, कार्तिक, लक्की, मनजीत सिंह, अभिषेक, सचिन, मनीष, आशीष आदि मौजूद थे।