शाहपुर के चंगर को मिली आईटीआई,सरवीण ने हारचक्कियां में किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

14 सितंबर।शाहपुर के चंगर क्षेत्र की आखिरकार वर्षों पुरानी मांग पूरी हो ही गई।चंगर क्षेत्र के हारचक्कियां को को आज आईटीआई मिल गई।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने इसका विधिवत शुभारंभ कर किया।आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, सियू टेक्नोलॉजी के ट्रेड इसी सत्र से शुरू हो गए है।सरवीण ने कहा कि उन्होंने कहा कि आईटीआई से क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण मिल पायेगा। आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, सियू टेक्नोलॉजी के ट्रेड इसी सत्र से शुरू कर दिये गये हैं।सरवीण ने लपियाणा में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत भी की।उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिए ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे नशे से दूर रहते हुए अपने आसपास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करें।


उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत उठाऊ पेयजल योजना हारचक्कियां लपियाणा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इस पर 157.95 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के गांवों झिकली, ठेहड, जुगेड, हारचक्कियां, लपियाणा, लपियाणा खास, मकरेर, चकबन धार और गुब्बर के 4 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त जलजीवन मिशन एक व दो के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण पर 400.26 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के 55 गांवों के 20 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल पायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडीबी के तहत बनने वाली लंज, नौशेरा, मनेई परगोड़ और बंडी रछियालू उठाऊ पेयजल योजना पर 3190.34 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि लपियाणा मकरेड से गुब्बर लिंक सड़क, लपियाणा बाग गोरडा सड़क तथा उपरला डिब्बर से मनेई सड़क का कार्य प्रगति पर है तथा इन पर 32 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अलावा धार खुर्द, भारपलाहड तथा सुरडियाल सड़कों का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा जिस पर 9 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत क्षेत्र की सड़कों पर 964.60 लाख रुपये व्यय किये गये हैं तथा नाबार्ड के तहत मनेई से भंद्रेला वाया मावा सड़क पर 342.30 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये एक 16 किलोमीटर लम्बी 33 केवी लाईन शाहपुर से लंज लाई जा रही है जिस पर लगभग 3.84 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
इसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने लपियाणा ग्राम पंचायत में 7 लाख रुपये से बनने वाले महिला मंडल भवन सहोगा का शिलान्यास किया। उन्होंने महिला मंडल भवन के लिए भूमि दान देने वाले सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आईपीएच अजय कुमार, आईटीआई हारचक्कियां के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, मुख्य अध्यापक औंकार सिंह, बीईओ कोटला दिनेश शर्मा, कुलदीप पठानिया, अशोक कुमार, केवल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सीडीपीओ संतोष ठाकुर, सुशील चौधरी, ललित, बलवीर ठाकुर, रघुवीर चौधरी, संजय गुलेरिया, स्थानीय प्रधान मनजीत, महिला मंडल प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान सकीना देवी, बीडीसी कहर चंद, हेमराज, रघुवीर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *