शाहपुर के कांग्रेसी नेता जितेंद्र गुलेरिया का निजी अस्पताल बनेगा कोबिड-19 सेंटर:CM जयराम ठाकुर ने किया निरीक्षण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 अप्रैल।शाहपुर के युवा नेता जितेंद्र गुलेरिया द्वारा गगल हवाई अड्डा के पास कुठमा में खोला गया सिटीकेयर अस्पताल कोविड केयर सेंटर बनेगा।प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को अस्पताल में पहुंच कर इसका निरीक्षण किया।हाल ही में खुले इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में कोबिड-19 रोगियों के लिए 50 बिस्तरों की व्यवस्था होगी।अहम यह है कि यह अस्पताल मंगलवार से कोबिड-19 मरीजों के लिए कोबिड सेंटर के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया जाएगा।प्रदेश का यह पहला निजी अस्पताल है,जिसे कोबिड-19 सेंटर बनाया गया है।मुख्यमंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि प्रदेश में इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट्स, फेस मास्क, सैनिटाइजर और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रदेश में आॅक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरों वाले सिटीकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को मंगलवार से कोविड-19 रोगियों के लिए क्रियाशील बना दिया जाएगा।उधर,अस्पताल के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुलेरिया और डायरेक्टर नीरज ठाकुर ने बताया कि यह संभवतया पहला निजी अस्पताल है, जिसे कोविड सेंटर बनाया गया है। इस कोविड सेंटर में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर और बिस्तरों की व्यवस्था भी की जा सकती है।यहां बता दे कि जितेंद्र गुलेरिया शाहपुर के हारचक्कियां से सबंध रखते है तथा वे युवा नेता होने के साथ-साथ एक सफल व्यवसायी भी है।गुलेरिया के मैक्लोडगंज, शाहपुर व धर्मशाला में होटल,पेट्रोलपंप सहित कई अन्य व्यवसाय है तथा उन्होंने हाल ही में यह अस्पताल खोला है।जितेंद्र गुलेरिया कांग्रेस के नेता है तथा वे समाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *