आवाज ए हिमाचल
15 मई । विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत भनाला के प्रतिनिधियों ने कोरोना वचाव के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने के साथ साथ पंचायत को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है । पंचायत प्रधान सुषमा ने बताया कि वीरवार को पंचायत के वार्ड चार को पूरी तरह सैनेटाइज किया गया तथा इसी क्रम में पूरे पंचायत क्षेत्र को भी सैनेटाइज किया जाएगा । सुषमा ने पंचायत वासियों से कोरोना बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है ताकि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके । वार्ड चार को सैनेटाइज करते समय पंचायत उपप्रधान जर्म सिंह, विजय शर्मा, बॉबी, सोनू, अनु तथा वासी राम आदि मौजूद रहे ।