आवाज ए हिमाचल
05 जनवरी।विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की बोह घाटी में स्थानीय युवा क्लब द्वारा करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को शुरू हो गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री राकेश चौहान ने किया।इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक विशिष्ट,शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा,कार्यालय सचिव केशव शर्मा,एसटी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार तथा केवल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में लगभग 20 टीम में भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट का पहला मैच युवा क्लब वोह तथा युवा क्लब वसोलदा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वसोलदा की टीम ने 124 रन बनाए,जबकि जवाबी पारी में खेलते हुए युवा क्लब वोह की टीम ने 20 ओवर होने से पहले ही जीत हासिल कर ली। इस मौके पर मुख्यातिथि जिला भाजपा महामंत्री राकेश चौहान ने विजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों को अपनी तरफ से सहयोग राशि भी भेंट की। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों को लेकर वोह घाटी के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। घाटी में इतना बड़ा टूर्नामेंट करवाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।उन्होंने आयोजकों को इस प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी।