शाहपुर की तहसीलदार सहित 55 के तबादले, निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर हुई कार्रवाई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

01 अक्टूबर।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को हिमाचल में 55 तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर राजस्व विभाग ने तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तहसीलदारों को टीएडीए भी दिया जाएगा। इन तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग देनी होगी। जो अधिकारी चुनाव प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनको 10 अक्तूबर के बाद ज्वाइनिंग देनी होगी। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। तहसीलदार कैलाश कौंडल को नौहराधार , कंचन देव कल्पा, सुनील चौहान कमरऊ, हीरा लाल घेष्टा कुठाड़ किशनगंज, विवेक नेगी शिलाई, परमानंद रघुवंशी जुन्गा, माया रामसुन्नी, कपिल तोमर शिमला ग्रामीण, अपूर्व शर्मा नदौन, नीलम कुमारी पधर, प्रकाश चंद शाहपुर, विपन ठाकुरनयनादेवी स्थानांतरित किए हैं।

इनके अलावा अनिल कुमार सुंदरनगर, मनोहर लाल संधोल, दीना नाथ घुमारवीं, किशन कुमार चुराह, संजीव गुप्ता बिलासपुर, सुरेश कुमार औट, हरीश कुमार उदयपुर, अशोक कुमार भरमौर, राजेंद्र ठाकुर ददाहू, रमेश सिंह कुमारसेन, भरत चंद्र सिंह धीरा, जय गोपाल शर्मा निरमंड, मितरदेव भोरंज, सुरभी नेगी हरोली, राजेश कुमार बद्दी, गणेश ठाकुर भुंतर, संतराम डीएलआर के कार्यालय, अनिल कुमार हमीरपुर, उमेश राजगढ़ और बालकृष्ण ज्वाली स्थानांतरित किए हैं। लक्ष्मण सिंह राजा का तालाब, संदीप कुमार नूरपुर, शांता कुमार मंडी, सतेंद्र जीत कोटली, गिरिराज धर्मशाला, रजत सेठी धर्मपुर, नितेश ठाकुर बाली चौक , सजन पांगी, पूजा शर्मा नाहन, अनिल राणा मनाली, अभिषेक चौहान सांगला, जयराम पूह, ललित कुमार भराड़ी, राधिका नगरोटा सूरियां, रमेश कुमार डलहौजी, अजय कुमार टिक्कर, रेखा देवी चौपाल, धर्मपाल करसोग, राकेश कुमार होली और हंस राज का फतेहपुर तबादला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *