आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।शाहपुर की ग्राम पंचायत अम्बाडी के उपप्रधान विक्रम सिंह ने इस बार प्रधान पद पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।विक्रम सिंह पिछले पांच साल में करवाएं गए विकास व अन्य कार्यों के दम पर प्रधानपद पर दावा ठोका है।विक्रम सिंह की माने तो जनता ने उन्हें पिछली बार उन्हें उप प्रधान पद पर आशीर्वाद दिया था तथा उन्होंने जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि पांच साल में लोगों की सहायता करने संग प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकासशील योजनाओं का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि लोगों व बच्चों की सुविधा के लिए उन्होंने अपनी निजी भूमि दान कर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करवाया है।उन्होंने प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के तहत 16 लोगों को गैस कनेक्शन दिलवाने में मदद की है।मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 102 कनेक्शन दिलवाए।सौ परिवारों के राशन कार्ड बनवाएं।विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए 40-40 हज़ार रुपए दिलवाने में मदद की।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 35 लड़कियों की शादी पर अनुदान राशि दिलवाई।मंत्री निधि से 20 सोलर लाइट लगाई गई।14वें वित्त योजना के तहत आठ लाईट लगवाई गई।कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को सरसों का तेल वितरित करने संग आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई,इसके अलाबा लोगों को मास्क प्रदान करने संग गांव को सैनिटाइज किया गया।उन्होंने बताया कि उपप्रधान की एवज में मिलने वाले अनुदान का 50 फीसदी हिस्सा गरीब स्कूली बच्चों पर खर्च किया गया।सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत करीब छ मकान निर्माण को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई गई।आपात स्थिति में दो मकान ढ़हने पर परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई।66 परिवारों को शोचालय निर्माण करवाने में सहायता की।करीब चार सौ किसानों को सम्मान निधी के तहत सहायता दिलवाई।
इसके अलावा कई लोगों को सामाजिक पेंशन लगवाई गई।उन्होंने कहा कि लोगों के कहने पर अब वे प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे है।उन्होंने कहा कि वे अपनी पंचायत को आर्दश पंचायत बनवाने का प्रयास करेंगे।उनका मुख्य उद्देश्य पंचायत को विकास के मामले में आगे ले जाना है।