आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। दानवीर कर्ण कृषक मंडल लंच के प्रधान और किसान नेता बलवीर चौधरी की अगुआई में तीन दर्जन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जल शक्ति विभाग डिवीजन शाहपुर के सुपरीटेंडेंट को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने यहां पर सांकेतिक धरना भी दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। ज्ञापन के मध्यम से उन्होंने मांग की है कि लंच खास और अपार में सिंचाई हेतु दो स्कीम में स्थापित है, परंतु करोड़ों रुपए खर्च कर किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस मौके पर मिल्खी राम राम, चमन लाल, बलवीर, किशोरी लाल, अशोक कुमार, हरमेल सिंह, सीमा देवी, सुखलाल, बंसी लाल, सीमा देवी, निमो देवी, सिलमो देवी, केसरी देवी, सुषमा देवी आदि ने कहा कि विभाग की ओर से हर साल लाखों रुपए खर्च कर इसकी मरम्मत का कार्य किया जाता है, लेकिन इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। लंच खास और अपर में सिंचाई स्कीम पर न तो वाटर पंप मौजूद है और न ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है, परंतु फिर भी विभाग की ओर से इसकी मरम्मत तथा विस्तार करके लोगों की जमीनों को खराब किया जा रहा है। उन्होंने विभाग से निवेदन किया कि इन दोनों स्कीमों को सुचारू रूप से चलाया जाए, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने विभाग और प्रशासन से आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से बचाने का भी अनुरोध किया।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत लंज के लोगों ने विद्युत विभाग को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता तो दफ्तर जाकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा।