आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई।शाहपुर के चंगर क्षेत्र को एक और बड़ा तोहफा मिला है।चंगर के हारचक्कियां में आईटीआई के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदोन्नत करने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है।चंगर क्षेत्र में ही अब दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो गए है।इससे पहले लंज को स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिल चुका है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुभाष पांडा ने चार जुलाई को लपियाणा स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी में पदोन्नत करने को लेकर अधिसूचना जारी की है।समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी की बदौलत कुछ ही माह के भीतर यह दूसरा सीएचसी मिला है।मंत्रिमंडल की बैठक ने इससे पहले चड़ी पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिया था तथा इस बार हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लपियाणा को भी सीएचसी का दर्जा मिल गया है।
अहम यह है कि लपियाणा सीएचसी को लेकर विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।लपियाणा स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ने से आस-पास के कई गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि अस्पताल का दर्जा बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है।अस्पताल में जल्द ही डॉक्टर,स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शाहपुर के हर क्षेत्र का समान विकास करवाया जा रहा है।लपियाणा अस्पताल का दर्जा बढ़ने से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यहां बता दे कि इससे पहले हारचक्कियां में आईटीआई खोलने को लेकर अधिसूचना जारी हुई है।अब अस्पताल को लेकर अधिसूचना जारी होने पर लोगों में खुशी की लहर है।