आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता ,शाहपुर। शाहपुर की वार्षिक छिंज मेला में इस बार 51 हजार,31 हजार,21 हजार व 11 हजार के दंगल करवाए जाएंगे।रविवार शाम को अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित शाहपुर कैरी छींज मेला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।छींज बैठक के दौरान छींज मेला को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।यह मेला 28 मार्च को आरंभ होगा तथा 31 मार्च तक चलेगा।30 को छोटी छींज व 31 को बड़ी छींज का आयोजन होगा। इस दौरान हिमाचल,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,जम्मू के नामी पहलवान भाग लेंगे।
बता दे कि शाहपुर के मैदान में लगने वाला यह चार दिवसीय छींज मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है।इस मेला में हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचते है।मेला कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि 28 मार्च को मेला का शुभारंभ होगा तथा 31 मार्च को अंतिम दिन बड़ी छींज होगी,जिसमें हजारों रुपए के घोल करवाए जाएंगे।इस दौरान त्रिलोक सिंह,हंसराज,शमशेर ठाकुर, बिंदा ठाकुर,बलदेव ठाकुर,केवल सिंह, मोहिंद्र पा धा,राजेश गुलेरिया,दलजीत सिंह,संजीव सिंह, गोगी ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे।