आवाज़ ए हिमाचल
04 जून।शनिवार को हिमाचल गवर्मेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के टीचिंग स्टाफ ने सातवें पे कमीशन की मांग को लेकर भूख हड़ताल की। उन्होंने मांग की है कि 7वें वेतन आयोग को लागू किया जाए और एमफिल व पीएचडी की वेतन वृद्धि दी जाए।
इस मौके पर प्रो विश्वजीत, डॉ राजन, डॉ नीरज, डॉ विश्वजीत सिंह, डॉ सतीश ठाकुर, प्रो राधेश्याम, प्रो सुरेश, डॉ. अंजना रानी, प्रो. पूजा संदल, प्रो. आशा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।