आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
17 अगस्त।राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की 15वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (OSA) का गठन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य आरती वर्मा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान लगभग 20 पूर्व स्टूडेंट्स जुड़े।एसोसिएशन में करीब 250 विधार्थी पंजीकृत हैं।उन्होंने पूर्व विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी होती है जब विद्यार्थी अच्छे मुकाम पर पहुंचते हैं ।
उन्होंने कहा कि पूर्व विद्यार्थी जो अभी इस संगठन में नहीं जुड़े हैं,अपना नामांकन महाविद्यालय में करवाएं तथा उनके संपर्क में बने रहें ।इस मौका पर ओएसए कार्यकारणी का गठन किया गया,जिसमे प्रो राम रत्न को अध्यक्ष , संजीव कुमार,नरेश कुमार ,सुरेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। अंजना व मनजिंदर कौर को सचिव व सुरेन्द्र कुमार,कुलदीप कुमार को उपसचिव बनाया गया।शशि कुमार कपिल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।महाविद्यालय प्राचार्य एसोसिएशन के संरक्षक व डॉ विश्वजीत को प्रभारी बनाया गया।
रंगोली,प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एनएसएस तथा रोवर रेंजर के अधिकारियों डॉ केशव कौशल डा अंजना रानी व प्रो राधे श्याम के नेतृत्व में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई,वहीं साथ ही महाविद्यालय के आस-पास पौधा रोपण भी किया गया, जिसमें विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर शिक्षक व गेर शिक्षक वर्ग भी मौजूद थे।