आवाज ए हिमाचल
रविंद्र कुमार, शाहपुर। शनिवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ती हरनेरा पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) की ओर से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शाहपुर निवासी व समाजसेवी कमल पाधा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इसके साथ ही कांगड़ा किसान समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
यहां पर बता दें कि शाहपुर निवासी कमल पाधा धर्मशाला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पहले अध्यक्ष रह चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों के प्रयास से हर घर शौचालय होने के कारण बाहर गंदगी नहीं है। इस पौधारोपण अभियान में युवा क्लब के सदस्यों का भी अहम योगदान रहा। इसके साथ में ही शाहपुर में फुटबॉल अकैडमी के बच्चों ने भी पौधारोपण में भाग लिया।
इस कार्यकम्र मे केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई से पवेश, साहिल, अनामिका, कृति, अक्षित, मोहित, कावेश, समीर, अमित, शुभम आदि उपस्थित रहे।