शाहपुर आईटीआई में शुरू होंगे सात अल्पावधि प्रशिक्षण कोर्स,निःशुल्क मिलेगी सुविधा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

18 मई।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर द्वारा सात अल्पावधि प्रशिक्षण कोर्स निःशुल्क आरंभ किए जा रहे हैं, ताकि बेरोजगार युवा अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार शुरू कर सकें। यह कोर्स पास करने के बाद स्थानीय संस्थान रोजगार दिलाने में भी सहायता देगा। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान से प्राप्त फॉर्म भरकर समस्त प्रमाणपत्रों (शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ) सहित आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए स्थानीय संस्थान के फोन नंबर 01892-238023 तथा कार्यालय समय के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर से प्रशिक्षण बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं। कोर्स पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से सात अल्प अवधि प्रशिक्षण कोर्स जिनमें घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड तकनीशियन-एसी, सिलाई मशीन ऑपरेटर-बुनना, औद्योगिक इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन वितरण, चौपहिया सेवा तकनीशियन और निर्माण इलेक्ट्रीशियन-एलवी करवाए जा रहे हैं। लाइनमैन वितरण में 60 सीटें, चौपहिया सेवा तकनीशियन में 90 सीटें तथा पांच अन्य कोर्सस में 30-30 सीटें निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के लिए अवधि 400 घंटे, फील्ड तकनीशियन-एसी कोर्स के लिए अवधि 300 घंटे, सिलाई मशीन ऑपरेटर-बुनना कोर्स के लिए अवधि 300 घंटे, औद्योगिक इलेक्ट्रीशियन कोर्स के लिए अवधि 500 घंटे, लाइनमैन वितरण कोर्स के लिए अवधि 350 घंटे, चौपहिया सेवा तकनीशियन कोर्स के लिए अवधि 450 घंटे और निर्माण इलेक्ट्रीशियन-एलवी समय अवधि निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *