शाहपुर अस्पताल में टीबी मुक्त अभियान पर चर्चा, एसडीएम ने बीमारी को मात देने वाले किए सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर के सिविल अस्पताल में टीबी फोरम की बैठक का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान को लेकर जागरूक किया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने की। ब्लाक चिक्तिसा अधिकारी डाक्टर विक्रम कटोच व एसएम्ओ डॉक्टर एचपी सिंह ने एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान टीबी हारेगा देश जीतेगा, टीबी फोरम व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

डॉक्टर विक्रम कटोच ने कहा कि भारत को 2025 तक व हिमाचल को 2024 तक टीबी मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बड़े अभियान छेड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि टीबी का इलाज आरंभ होते ही संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। मरीज का कमरा, वर्तन अलग करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि दवाई खाने के बाद व्यक्ति संक्रमित नहीं रहता। मरीज का मनोबल बढ़ाने के लिए परिवार व मित्रों को आगे आना चाहिए।

बीएमओ ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी बहुत आवश्यक है तथा इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई समाजसेवी संस्थान व लोग नि क्षय मित्र बनकर मरीजों के मनोबल को बढ़ा रहे हैं तथा उन्हें मासिक पोषण किट प्रदान कर मरीजों को ठीक होने में मदद कर रहे हैं। एसडीएम करतार चंद ने कहा कि टीबी के खात्मे के लिए लोगों व पंचायतों को आगे आना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ग्राम सभा की बैठकों में जाकर लोगों को टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूक करे तथा पंचायतों की भागीदारी भी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें पंचायतों को टीबी मुक्त करना करना होगा तथा उसे आसानी से किया जा सकता है।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ग्राम स्तर पर खुली चर्चा करके अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास करें। स्वयं सहायता समूहों में टीबी के मरीज उनके परिवार के सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करें। ताकि मरीजों को न केवल मानसिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी उनकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए।
इससे पूर्व निक्षय-2 पोर्टल का लाइव डेमो भी किया गया तथा टीबी मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, दवाइयों, निक्षय मित्र, टीबी इलाज, नियमित दवाई लेने, जांच, लक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान टीबी चैंपियन व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *