आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। उपमंडल शाहपुर के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अगस्त माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को वाहनों की पासिंग की जाएगी और 19 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएँगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार ड्राइविंग टेस्ट के लिए “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जाती है। ड्राइविंग टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक परिवहन विभाग की व्यवस्था के लिंक http://sarthi.parivahan.gov.in slot / के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट हेतु 11 अगस्त 2023 से प्रातः 10:30 से अपना स्लॉट बुक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शेड्यूल में बदलवा संभव है।