“शाबाश कशिश” सम्मान समारोह में वैष्णों ग्रुप ऑफ कॉलेज ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

Spread the love

महाविद्यालय के चेयरमैन राहुल सिंह पठानिया ने 51000-51000 रुपए की राशि बतौर इनाम की भेंट

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, बनीखेत (चम्बा)। कांगड़ा जिला के निजी महाविद्यालय वैष्णों ग्रुप ऑफ कॉलेजस समूह प्रबंधन के द्वारा ज़िला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह “शाबाश कशिश” का आयोजन किया गया। समारोह में महाविद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी राहुल सिंह पठानिया मुख्यातिथि रहे। बगढार स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने के लिए उनका आभार जताया।

दरअसल राहुल सिंह पठानिया ने बगढार स्कूल की दो बच्चियों को सम्मानित किया जिनका नाम कशिश कुमारी एवं कशिश ठाकुर है। कशिश कशिश ने पढाई के क्षेत्र में अब्बल आते हुए 97% अंक अर्जित किए हैं तो वहीं दूसरी कशिश ठाकुर के गले में माँ सरस्वती विराजती हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कशिश ठाकुर का देशभक्ति का गाना सोशल मीडिया में वाइरल हुआ था जिसे देश भर के लाखों लोगों का प्यार मिला था।

कार्यक्रम में अपने भाषण में राहुल सिंह पठानिया ने दोनों प्रतिभावान छात्राओं की तारीफ की और उन्हें सम्मानित करते हुए शॉल टोपी एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया। साथ ही दोनों छात्राओं को को 51000-51000 रुपए की राशि बतौर इनाम भेंट की। राहुल पठानिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने दोनों लड़कियों को गोद लेते हुए स्नातक तक की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, बच्चियाँ देश भर में जहां भी पढ़ना चाहें उसका सारा खर्चा वो वहन करेंगे।

इसके अलावा राहुलने मीडिया के माध्यम से एक अपील भी की। उन्होंने मीडिया का आवाहन करते हुए कहा कि अगर आपको कांगड़ा-चंबा में कोई भी प्रतिभा ऐसी दिखे जो सुविधाओं के अभाव में आगे ना बढ़ पा रही हो तो निसंकोच उन्हें बताएं। वो मदद का हरसंभव प्रयास करेंगे। निसंदेह राहुल सिंह पठानिया की मुहिम “शाबाश कशिश” काबिलेतारीफ है और इसका समाज के सभी वर्गों ने स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *