शानदार स्कोर के साथ बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक किया अपने नाम

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 

07 अगस्त । टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा भार वर्ग) ने कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को 8-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत की झोली में छठा पदक आ गया। इस पदक के साथ ही भारत ने लंदन ओलंपिक की बराबरी की। पहले दौर में बजरंग ने शानदार शुरुआत की और कजाकस्तानी पहलवान नियाजबेकोव पर 1-0 की बढ़त बनाई। बजरंग ने फिर एक अंक के बढ़त के साथ स्कोर को 2-0 कर कर दिया।

बजरंग ने पहले दौर में 2-0 से आगे रहे। दूसरे दौर में भी पूनिया ने शानदार शुरुआत और लगातार चार अंक हालिस किया। इसी के साथ बजरंग ने कजाकस्तानी पहलवान नियाजबेकोव पर 6-0 की बढ़त बना ली। फिर बजरंग ने दो अंक हासिल कर 8-0 की बढ़त बना ली और मैच के साथ साथ ब्रॉन्स मेडल भी अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *