आवाज़ ए हिमाचल
27 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे शादी समारोह में पद्धर उपमंडल में नियमों का उल्लंघन करने पर एक परिवार पर 5000 रुपये जुर्माना एफआईआर उपमंडल प्रशासन ने की है। एसडीएम के औचक निरीक्षण मौके पर रसोइये बिना कोविड टेस्ट मिले साथ ही समारोह में 50 से अधिक लोग थे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आजकल चल रही शादियों में जांच के लिए विशेष दस्ते प्रशासन ने गठित किए गए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम पद्धर शिव मोहन सैनी ने सियूण में चल रहे एक विवाह समारोह में दबिश दी।
मौके पर 50 लोगों से अधिक लोग शादी में पाए गए। साथ ही जब रसोई घर में जाकर एसडीएम ने रसोइयों से उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट मांगी तो वह उसे नहीं दिखा पाए। इस पर एसडीएम ने कोविड टेस्ट करवाने को कहा साथ ही मौके पर ही परिवार को 5000 रुपये का जुर्माना किया गया।कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई गई है। एसडीएम शिवमोहन सैनी ने कहा कि शादी में 50 लोगों की अनुमति सही रसाेइये का कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी।