आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । उपमंडल सलूणी में एक युवक ने युवती के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए। बाद में आरोपी शादी करने से मुकर गया । पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि वर्ष 2019 में आरोपी युवक फेसबुक पर फ्रेंड बना था ।
आरोपी की फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकार करने के बाद मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग करने लगा। इसी दौरान नवंबर 2019 में वह उसके क्वार्टर में आ पहुंचा। जहां जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी अक्सर मोबाइल से बात करता रहा। पीड़िता का कहना है कि इसी बीच आरोपी ने चंडीगढ़ में नौकरी करने की बात कही। परन्तु इस बीच वह अक्सर क्वार्टर में आकर शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
फिर आरोपी ने चंडीगढ़ में नौकरी छोड़कर बद्दी में कंपनी ज्वाइन कर ली तथा उसे भी वहां नौकरी दिलवा दी । इस दौरान वह 2 महीने तक एक साथ रहे। मगर जब युवती ने शादी करने की बात की तो वह अपने वादे से मुकर गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी मंयक चौधरी ने की है।