आवाज ए हिमाचल
बीबीएन। हिमाचल के एक युवक पर पंजाब राज्य की रहने वाली एक किन्नर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में एक किन्नर ने आरोप लगाया कि लाॅकडाऊन के समय सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई और उसने उसी दौरान युवक को बता दिया था कि वह एक ट्रांसजैंडर है, लेकिन फिर भी युवक उससे बात करता रहा, फिर प्यार व शादी का झांसा देता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने शुरू कर दिए, लेकिन जब उसने युवक को कोर्ट मैरिज के लिए कहा तो उसने परिवार के राजी न होने का बहाना बनाकर बातचीत करनी बंद कर दी।
इसके बाद पीड़िता ने पंजाब में वूमैन सैल में शिकायत कर दी और आपसी बातचीत के बाद उसने लड़की बनने के लिए सर्जरी करवा ली, लेकिन सर्जरी के बाद भी युवक ने बात नहीं की। पीड़िता के अनुसार जब उसे पता चला कि युवक कहीं और सगाई कर रहा है, तो उसने युवक व उसके परिजनों को फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठाया। डीएसपी खजाना राम से इस बारे बात हुई, तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।