शांता कुमार बोले- राजनीति में अहम किरदार निभा रहे प्रदेश के 3 नेता, जनता करे इनका सहयोग 

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

 पालमपुर, 11 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्‍ठ नेता शांता कुमार का कहना है कि हिमाचल के लंबे इतिहास में यह पहला सुनहरी मौका है, जब इस छोटे से प्रदेश के 3 युवा नेता भारत की राजनीति में महत्त्वपूर्ण पदों पर विराजमान हैं।

उन्होंने कहा कि  जगत प्रकाश नड्डा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, युवा नेता अनुराग ठाकुर छोटी आयु में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सरकार में एक महत्त्वपूर्ण केंद्रीय मंत्री हैं और जयराम ठाकुर बड़ी सफलता से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे 1952 से प्रदेश और देश की राजनीति में काम कर रहा हैं। इन 70 सालों में छोटे से हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार का सम्मान पहले कभी नहीं मिला। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और इन तीनों नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इतिहास में इस प्रकार के सुनहरी मौके बार-बार नहीं मिलते। हिमाचल की जनता इन तीनों नेताओं को सब प्रकार का सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *