आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। अमोघ संकल्प एनजीओ द्वारा मंगलवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रैल एवं हडेटा में युवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इन पंचायतों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अमोघ संकल्प एनजीओ के अध्यक्ष जगदीप शर्मा रिम्पल ने बताया कि अमोघ संकल्प एनजीओ द्वारा जो युवा जागरूकता अभियान पिछले लंबे समय से नादौन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है इस अभियान का कारवां बीना रुके निरंतर बढ़ रहा है।
नादौन की हड़ेटा व रैल पंचायत के युवाओं के बीच जैसे ही अमोघ संकल्प एनजीओ के बैनर तले जगदीप शर्मा रिम्पल और टीम पहुंची तो उन्हें वहां की पंचायतों के युवाओं द्वारा अपार जनसमर्थन मिला। जगदीप ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए, विवेकशील और समाजहित के बारे में सोचने वाला बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारे देश और प्रदेश के युवाओं को चाहिए कि हम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदैव देश और समाज के लिए कार्य करने हेतु तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो पिछले लंबे समय से युवाओं को देश और समाज के प्रति जगरूक करने का जो अभियान चलाया जा रहा है उसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही दिशा देना ही है और इस अभियान को वह नादौन विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में जाकर आयोजित करेंगे।