आवाज ए हिमाचल
15 जनवरी।शाहपुर के भनाला में आयोजित शहीद पवन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ज्वाली विजेता रही।टूर्नामेंट के समापन समारोह में युवा समाजसेवी अतुल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।फाइनल मैच ज्वाली व भनाला के बीच हुआ,जिसमें ज्वाली विजेता व भनाला की टीम उप विजेता रही।युवा क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में करीब 10 टीमों ने भाग लिया।आयोजकों ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान अतुल ठाकुर ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है,जो अपने आप में एक बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस टूर्नामेंट की जारी रखा जाएगा तथा वे इसके आयोजन में हर संभव सहयोग करेंगे।उन्होंने विजेता,उप विजेता टीमों को भी बधाई दी।इस मौका पर सौरव चम्बियाल,सूरज कुमार,दया राम,क्लब प्रधान शुभम राणा,सुरेश कुमार,मुनीश कुमार,मोहित राणा,दीपक भारद्वाज,विकास शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।