शिक्षक बोले- पुलवामा के शहीद तिलक राज की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, ज्वाली। हिमाचल प्रदेश शैक्षिक महासंघ ने शहीद तिलक राज राजकीय उच्च विद्यालय धेवा के प्रांगण में ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश शैक्षिक महासंघ संगठनात्मक नूरपुर के अध्यक्ष विजय राणा ने की, जबकि बालकृष्ण कालिया बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। इसके साथ जवाली खण्ड के परियोजना अधिकारी विजय सोहल, कोटला खण्ड के परियोजना अधिकारी विजय शर्मा तथा प्रान्त मीडिया सह प्रभारी राजिंदर जम्वाल और विभाग कांगड़ा प्रमुख डॉ. जोगिन्द्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विभाग प्रमुख डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने अमृत महोत्सव मनाने के उद्देश्यों व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संगठन का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता बालकृष्ण कालिया ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, भारतीय संस्कृति के संवर्धन पर उपस्थित लोगों को अवगत किया। इस अवसर पर शहीद तिलक राज के पिता लायक राम को टोपी पहन कर सम्मानित किया गया तथा परिवार के सदस्यों को शहीद तिलक राज के नाम पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
विजय राणा ने कहा कि आज हम ये कार्यक्रम धेवा में आयोजित कर धन्य हुए। पुलवामा के शहीद तिलक राज की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इस दौरान बच्चों द्वारा देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर संगठन की ओर से 1100 रुपये का नगद इनाम दिया।
इस मौके पर पंचायत धेवा प्रधान सरोज कुमारी, बीआरसी कोटला शुभकरण, शैक्षिक महासंघ ज़िला कोषाध्यक्ष बलविंद्र कुमार, रमन कुमार, रणजीत सिंह, सुरजीत शर्मा, विक्रांत गुलेरिया, अमरीक सिंह, उच्च विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय धेवा का स्टाफ, एसएमसी सदस्य, युवक मंडल धेवा व महिला मंडल धेवा के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रान्त मीडिया प्रभारी राजिंदर जम्वाल के अनुसार ये अमृत महोत्सव का कार्यक्रम संगठनात्मक ज़िला नूरपूर के खंड कोटला, जवाली, नगरोटा सूरियां, नूरपूर, राजा का तालाब, फतेहपुर और इंदौरा के लगभग 500 से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बड़े धूमधाम से मनाया गया।