आवाज़ ए हिमाचल
16 अगस्त । हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पेंशन धारकों व कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता,बीपीएल के लिए आगामी चार महीने के लिए खाद्य तेल पर तीन और एपील परिवारों के लिए दुगनी सब्सिडी नवनिर्मित नगर निगम मंडी को विभिन्न चरणों में 15 करोड़ रुपयों की सौगात दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पण की। सीएम जयराम ठाकुर ने तिरंगा फहराहने के उपरांत पुलिस और होमगार्ड वाहिनियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।