शहीदी दिवस पर नूरपुर में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा, नूरपूर। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नूरपुर में सम्पन्न हुई। राजीव पठानिया ने 2022 में संस्था द्वारा की गई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा 1193 यूनिट्स रक्तदान शिविरों व संस्था की “ऑन कॉल सेवा” के अंतर्गत डोनेट किए।

उन्होंने न केवल नूरपुर बल्कि पूरे प्रदेश में रक्तदान को एक जनांदोलन बनाने का सारा श्रेय संस्था के सदस्यों, क्षेत्र के युवाओं व शुभचिंतकों को दिया। उन्होंने कहा कि जो युवा रक्तदान की मुहिम से जुड़ता है वो अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हो जाता है तथा सभी प्रकार के नशों से दूर रहता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 मार्च, 2023 को नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा शहीदे-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राणा फार्म, बोड़ (नूरपुर) में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संस्था द्वारा लगाया जाने वाला यह 30वां शिविर होगा।

शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। राजीव पठानिया ने क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व राजनीतिक संस्थाओं तथा स्वैच्छिक रक्तदाताओं से इस रक्तदान में शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविरों के आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

बैठक में संस्था के संरक्षक मनोज पठानिया, महासचिव गुलाब ठाकुर, उप प्रधान स्वर्ण राणा, क्लब के सदस्य सुभाष शर्मा, रविंदर सेन, इंदर सेन, दलजीत पठानिया, दिग्विजय चिब, डॉ. संजीव गुलेरिया, पंकज शर्मा, हरदीप सिंह, योगेश महाजन, कमल सिंह, पंचम पुरी, राजेश सहोत्रा, बंटी जसरोटिया, सुशील डढवाल, नरिंदर पाल, आतिश शर्मा, हैप्पी पुरी, रजत महाजन, सुनील टाटा , बंटी चौधरी, आशीष वशिष्ठ, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *