आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 25 फरवरी। उप तहसील पझौता को सोलन से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग शलैच चंदोल हाब्बन शलैच केची के पास भारी भुस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसके कारण यहा पझौता क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क मार्ग पर लगभग 2-3 सौ फुट ऊपर पहाडी से लगातार मलबा गिर रहा है, जिस कारण सड़क का नामोनिशान मिट गया है।
गौर रहे की यह सड़क पझौता क्षेत्र को सीधे सोलन से जोड़ती है और सभी बसों व निजी वाहनों का आवागमन इसी सड़क से होता है। सड़क बंद होने के कारण लोगों को अब वाया कल्योपाब होकर आना जाना पड़ रहा है। वाया कल्यो पाब होकर आने-जाने से लोगों को अधिक समय लग रहा है, क्योंकि वाया कल्यो पाब सफर काफी लंबा पडता है।
उधर, लोक निर्माण विभाग हाब्बन उप मंडल के सहायक अभियता शिव कुमार के अनुसार भूस्खलन के कारण बहुत अधिक मलबा लगातार आ रहा है। विभाग द्वारा मलबा हटाने के लिए 2 जेसीबी मशीने लगाई गई हैं और सड़क को खोलने का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। आशा है कि लगभग 24 घंटों के बाद सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।