आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। दो मई को एनसीपी का अध्यक्ष पद छोडऩे वाले शरद पवार ने पांच मई को अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी नेताओं और कार्यकत्र्ताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भविष्य में एनसीपी के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। पवार ने कहा कि वह अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। बता दें कि इस दौरान अजित पवार मौजूद नहीं थे।