आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आज घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शाहपुर के दी गाइड पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परीक्षा परिणाम में इस स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा साइना पठानिया ने 440/500 अंक लेकर प्रथम स्थान, इशिता अवस्थी ने 435/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा अक्षिता ने 427/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
छात्रा साइना पठानिया ने अंग्रेजी विषय में 94 अंक, रसायन विज्ञान विषय में 89 अंक, गणित विषय में 86 अंक और बायोलॉजी विषय में 92 अंक, इशिता अवस्थी ने कंप्यूटर विषय में 94 अंक, कार्तिक शर्मा ने अंग्रेजी विषय में 91 अंक, अक्षिमा शर्मा ने अंग्रेजी विषय में 90 अंक और कंप्यूटर विषय में 91 अंक, अक्षिता शर्मा ने बायोलॉजी विषय में 90 अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य में स्कूल के महाप्रबंधक रविंद्र सिंह और प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने सभी अभिभावकों को अध्यापकों को बधाई देते हुए धन्यवाद किया और छात्रों के मंगल भविष्य की कामना की।