आवाज ए हिमचाल
24 जुलाई। विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां श्रीनयनादेवी जी मंदिर में बाहरी राज्यों से मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट शुरू हो गया हैं। मंदिर न्यास के स्क्रीनिंग सेंटर पर करोना टेस्ट किए जा रहे हैं। जो भी श्रद्धालु बिना मास्क के दर्शनों के लिए आ रहे थे, उन सभी के टेस्ट किए गए।
राहत की बात यह रही कि जितने भी श्रद्धालुओं के टेस्ट लिए गए। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन दिन काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आ रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर न्यास के स्कैनिंग सेंटर पर श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है।