आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेला होगा और मेले में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि लोग मेले में मंदिर बंद होने की अफवाहों पर ध्यान न दें। 9 अगस्त से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेले में चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा । मंदिर के कपाट सिर्फ एक घंटे के लिए बंद रहेंगे।
मंदिर मां के भक्तों की भीड़ को देखते हुए दिन-रात खुला रखा जाएगा। डीसी ने बताया कि मेला शुरू होने से पहले वह खुद पांच अगस्त को चिंतपूर्णी सावन मेले को लेकर एक बैठक करेंगे। जिसमें कुछ निर्णय फाइनल किए जाएंगे। इसके अलावा डीसी ऊना ने बताया कि 23 जुलाई से कुछ जिलों में कोरोना के केस बढऩे भी लगे हैं।
जिसके चलते निजी लंगरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लेकिन मंदिर ट्रस्ट मेला अवधि में अपना लंगर शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि ओपन स्पेस में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा लेकिन सराय व होटलों में श्रद्धालुओं को रुकने की अनुमति होगी।