आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
03 सितम्बर । राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर में फोर लेन बनाए जाने से छोटे व्यापारियों पर रोजगार का संकट पैदा हो गया है उनकी दुकानें फोर लेन में आने से उन्हें परिवार का पालन पोषण करने की भी चिंता सताने लगी है । व्यापार मंडल शाहपुर के पूर्व प्रधान जोगिंदर पॉल महाजन जिंदू ने कहा कि पठानकोट से पालमपुर तक लगभग सभी स्थानों पर बाजारों को बचाया गया है ओर बाई पास निकाले जा रहें हैं लेकिन शाहपुर में ऐसा नहीं हो रहा ओर कई व्यापारियों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है कि परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे ।
उन्होंने कहा कि सता पक्ष से जुड़े कुछ बड़े नेताओं ने वायदे किए थे कि फोर लेन बनने पर शाहपुर बाज़ार को बचा लिया जाए गा लेकिन बावजूद उसके धरातल पर उनका कोई वायदा नजर नहीं आ रहा । जोगिंद्र पॉल महाजन ने हिमाचल व केंद्र सरकार से शाहपुर बाज़ार को बचाने हेतु अन्य स्थानों की तरह बाई पास निकालने की मांग की है जिससे व्यापारियों पर रोजगार का संकट पैदा नहीं होगा ।