आवाज ए हिमाचल
14 मई।व्यापार मंडल द्रम्मण ने कोरोना महामारी के चलते सराहनीय कदम उठाया है । अब द्रम्मण बाजार शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा । यह निर्णय व्यापार मंडल द्रम्मण ने बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए लिया है ।
व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी शर्मा ‘बिल्ला’ ने आवाज ए हिमाचल के साथ दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि यूं तो सरकार के आदेश एक तय समय तक आवश्यक आपूर्ति की दुकानें खुली रखने के हैं परन्तु आसपास के क्षेत्र में निरन्तर कोरोना मामलों में बढोतरी हो रही है, इसलिए व्यापार मंडल ने एक सामूहिक निर्णय लेकर शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है । केवल दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी । अश्वनी शर्मा का कहना है कि यदि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई तो आने वाले समय में व्यापार मंडल कुछ और एहतियाती कदम भी उठा सकता है । उन्होंने बताया कि शनिवार को व्यापार मंडल सेनिटाइजेशन का अभियान चला कर पूरे बाजार को सैनिटाइज भी करेगा ।