आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में मापतोल विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। माप तोल अधिकारी एनके ठाकुर ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा बड़ा में ये कार्यशाला 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान व्यपारियों के मापतोल के यंत्र सत्यापित किए जाएंगे। अधिकारी ने सभी व्यापारियों से विशेष आग्रह किया है कि वे अपने माप तोल के यंत्रों को माप तोल विभाग के पास सत्यापित करवा लें। अधिकारी ने ये भी बताया कि इस कार्यशाला के दौरान यदि कोई व्यपारी अपने माप तोल यंत्र सत्यापित नहीं करवाता है तो उसे अपने यत्रों को सत्यापित करवाने के लिए हमीरपुर स्थित माप तोल विभाग के कार्यालय आना पड़ेगा।
इस दौरान अधिकारी ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे अपनी दुकानों में रखे समान को विभाग द्वारा निर्धारित आदेशों के तहत ही बेचें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।