आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘वो दिन योजना’ (मासिक धर्म) के अंतर्गत सर्कल कुठमाँ की पंचायत रजोल के सशक्त महिला केन्द्र में जागरुकता शिविर लगाया गया, जिसमें विभाग से सुपरवाइजर रवि कुमार, पंचायत प्रधान सपना देवी, वॉर्ड सदस्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमना, किरण लता, सोनिका, बिनता प्रोमिला, सनेहलता उपास्थित रही।
कार्यक्रम का आयोजन सुपरवाइजर रवि कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सुपरवाइजर रवि कुमार ने मासिक धर्म से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान खाने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है और कहा कि मासिक धर्म के उपर जो भ्रांतिया है उनमें बदलाब की सख्त जरूरत है। साथ अपने संबोधन में घटते लिंगानुपात, पोषण और बेटा-बेटी मने भेद-भाव बारे और दहेज प्रथा, बच्चे के पहले 1000 दिन, एनीमिया कंगारू मदर केयर आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।
पंचायत प्रधान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी समाज में बदलाब आएगा। शिवर में पंचायत कि 50 से ज्यादा महिलाओं और किशोरियों ने हिस्सा लिया।