आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। पुल टूटने के चलते होली मार्ग पर पांचवें दिन बुधवार को हल्के वाहनों की आवाजाही आरंभ हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने यहां पर वैकल्पिक सडक़ का निर्माण कर हजारों की आबादी को यह राहत प्रदान की है। लूणा में भी अस्थायी पुली का निर्माण कर लोगों का पैदल आर-पार होना शुरू हो गया है।
बता दें कि शुक्रवार शाम को होली मार्ग पर स्थित चौली वैली ब्रिज टूट गया था, जबकि शनिवार मध्यरात्रि बाद लूणा पुल भूस्खलन की जद में आकर गिर गया था, जिसके चलते होली घाटी का संपर्क शेष विश्व से कट गया था। एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने कहा कि होली के लिए वैकल्पिक सड़क से हल्के वाहनों की आवाजाही आरंभ करवा दी है, जबकि लूणा में भी यात्रियों के लिए अस्थायी पुली से आवाजाही शुरू करवा दी है।