आवाज ए शाहपुर
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
11 दिसम्बर: कस्बा बड़ा में नवनिर्मित शनिदेव मंदिर में शनिदेव महाराज की मूर्ति 12 दिसंबर को बैदिक मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित की जाएगी । यह जानकारी शनिदेव मंदिर कमेटी बड़ा के प्रधान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ बीरबल कौंडल ने दी । गोर है डॉ बीरबल कौंडल द्वारा कस्बा बड़ा में एक विशाल शनिदेव मंदिर का निर्माण किया गया है ।
