वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं पर होगी परिचर्चा

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
17 मार्च। जिला के कृषि विज्ञान केंद्र स्थित धनपुर ( बड़ा) की वैज्ञानिक सलाहकार समिति ( SAC)  की बार्षिक बैठक उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत वर्दियाड में 18 मार्च 2021 को आयोजित की गई है । केंद्र के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बैठक में सरवन सिंह कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के उप कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी विशेष रूप से भाग लेंगे । इसके अतिरिक्त इस बैठक में कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के डीन ऑफ डायरेक्टर के अतिरिक्त जिला हमीरपुर  के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जिला  के प्रगतिशील  किसान भाग लेंगे ।
इस दौरान किसान संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कृषि वैज्ञानिक किसानों की कृषि सबंधी समस्याओं का अपने बहुमूल्य कृषि सबंधी सुझावों से निवारण करेंगे । डॉ प्रदीप ने बताया बैठक में केंद्र द्वारा वर्ष 2020- 21 में जो कृषि सबंधी गतिविधियां चलाई थी उनका ब्यौरा पेश किया जाएगा तथा वर्ष 2021-22 में केंद्र द्वारा जिन कृषि सबंधी गतिविधियों को क्रियान्वित किया जाएगा उस पर विशेष रूप से चिंतन किया जाएगा । केंद्र प्रभारी ने यह भी बताया कि जिला में केंद्र की स्थापना के बाद यह पहला अवसर होगा कि केंद्र इस बार वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक केंद्र परिसर में न करके किसानों के वीच में जाकर करेगा । यह निर्णय केंद्र ने इसलिए लिया है ताकि अधिक से अधिक किसान इस किसान संगोष्ठी में भाग ले सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *