आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
09 दिसंबर। गत दिन कुमार अनिमेश वैज्ञानिक ई एवं प्रधान, भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्ध एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार सेक्टर 15ए परवाणू हिमाचल प्रदेश ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक बददी में आकर मोहित चावला (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक बददी से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान कुमार अनिमेश ने बददी पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने व लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतू चलाए जा रहे “कम्युनिटी आई” प्रोग्राम, जागृति अभियान,रफ्तार स्कॉवड तथा बददी पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतू किए गए कार्यों,
साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही त्वरित कार्यवाही की सराहना की। कुमार अनिमेश ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा आई एस आई मार्का हेल्मेट पहनने बारे जागरूक करने तथा जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव रखा। शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे को हर सम्भव सहयोग करने की बचनबद्धता दोहराई। मोहित चावला, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक बद्दी ने कुमार अनिमेश को स्मृति चिन्ह भेन्ट करके गर्मजोशी से स्वागत व धन्यवाद किया।