आवाज़ ए हिमाचल
16 नवंबर। अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में लद्दाख हिमाचल के करीब पहुंच रहा है। यहां 73 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अन्य राज्यों के मुकाबले गोवा सबसे आगे व हिमाचल दूसरे स्थान पर है। अन्य राज्यों में अभी तक 60 फीसदी वैक्सीनेशन भी नहीं हुई है। प्रदेश सरकार ने इसी को मध्यनजर रखते हुए अब वैक्सीनेशन में तेजी ला दी है।
15 नवंबर को पंचायतों में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। पंचायत उपप्रधान को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। अब 26 नवंबर को होने वाली ग्रामसभा में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का प्रस्ताव पारित किया गया है।