आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी: कोविड-19 के दौरान दी गई बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित होने वालों में एसएचओ शाहपुर हेमराज शर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज बिशम्भर, चडी निवासी रजनेश शर्मा तथा शाहपुर के डोहब निवासी राहुल शर्मा उर्फ सेठू भी शामिल हैं ।
इन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सम्मानित किया । एसएचओ शाहपुर हेमराज शर्मा की कोविड-19 काल मे शाहपुर क्षेत्र के लोगों को दी गई सेवाएं एक मिसाल बन कर उभरी हैं । दिन-रात अपने सह कर्मियों के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग करना और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करना इनकी दिनचर्या में शामिल रहा ।
ट्रैफिक इंचार्ज बिशम्भर भी कोविड-19 के दौरान सक्रियता सेहर दायित्त्व निभाते रहे। राहुल शर्मा भी इस दौरान निरन्तर प्रशासन के साथ सहयोग करते रहे तथा अपनी गाड़ी में कोरोना संक्रमित लोगों को क्वार्टीन सेंटरों में पहुंचाने के साथ राशन वितरण में भी मदद करते रहे ।