आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राज्य के 18 कालेजों में सेवाएं दे रहे 162 कालेजों के बीवॉक शिक्षक वेतन में बढ़ोतरी किए जाने और जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिले। इस दौरान बी-वॉक एसोसिएशन के प्रधान कुश भारद्वाज और अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की बात रखी। साल 2017 से कालेजों में बी-वॉक कोर्स को शुरू किया गया है। प्रदेश के 18 कालेजों में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी कोर्स शुरू हुए थे जिसमें सैकड़ों बच्चों को अब तक जॉब प्लेसमेंट भी मिल चुकी है, लेकिन ये शिक्षक अभी भी न्यूनतम वेतन के लिए तरस रहे हैं। इसके साथ ही उनकी जॉब की भी कोई सिक्योरिटी नहीं है और न ही उन्हें सालाना इन्क्रीमेंट लग रही है। इस मांग को लेकर वे शिक्षा मंत्री से मिले। इसके साथ ही उन्होंने वेतन में बढ़ोतरी की भी मांग की है।