आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
31 मई।वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर के प्रशिक्षु अमित धीमान ने राष्ट्रीय स्तर पर एएससी आर्मी सप्लाई कॉर्प्स फोरमैन भर्ती परीक्षा पास कर नया मुकाम हासिल किया है।अहम यह है कि पूरे हिमाचल से सिर्फ केवल अमित धीमान ने ही यह परीक्षा पास की है।अमित धीमान की इस उपलब्धि पर वीरभूमि कोचिंग सेंटर में खुशी की लहर है।अमित के लिए संस्थान में
सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।अमित धीमान को चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश सेवा ही सच्ची देशसेवा है,हर सैनिक को इस पर गर्व होता है।वीरभूमी कोचिंग सेंटर शाहपुर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दो अप्रैल से चार अप्रैल तक बेंगलूर (कर्नाटक ) में एएससी फायर मैन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।इस परीक्षा में पूरे भारत से अलग अलग राज्यों से आए युवाओं ने भाग लिया।इसमें कुल 30 छात्रों का चयन किया गया,जिसमें शाहपुर के हारचक्कियां निवासी अमित धीमान भी शामिल है।अहम यह है कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ अमित धीमान का ही चयन हुआ है।उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अमित वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर का स्टूडेंट्स है।इस अवसर पर समारोह में चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा सहित स्टाफ सदस्य राजेंद्र धीमान ,शेल्जा शर्मा ,दीक्षा ,किरण सहित कई लोग मौजूद रहे।