आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हाल ही में सेना में भर्ती होनेवाले अग्निवीर युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्या अतिथि के तौर पर सेंटर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने शिरकत की।
चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने भर्ती होने वाले पांच अग्निवीर राहुल गावं रेह्लू (शाहपुर), सूर्यांश ठाकुर गावं डढम्ब (शाहपुर), नितीश कुमार
गावं नडोली (ज्वाली), अक्षय कुमार गावं लेहरन (ज्वाली) और राहुल (नगरोटा सुरियाँ) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने इन युवाओं की सफलता का श्रेय यहाँ के अध्यापकों की कड़ी मेहनत, अनुभव तथा सेंटर के कड़े अनुसाशन को दिया है। उन्होंने सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों और उनके अभिभावकों को वधाई देते हुए कहा कि वीरभूमि कोचिंग सेंटर युवाओं का भविष्य संवारने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस सेंटर के सेंकडों युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना नेवी पैरामिल्ट्री फ़ोर्स, राज्य पुलिस वन विभाग व अन्य विभागों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण संस्थान में शारीरिक व् शक्षेणिक
प्रशिक्षण के साथ साथ नेतिक मूल्यों तथा नशे से दूर रहने की शिक्षा भी दी जाती है। अंत में उन्होंने कहा कि ” न रुकेंगे न थकेंगे हम आगे
बढ़ते जायेंगे सरहदें रहे सलामत यही लक्ष्य ले कर जायेंगे “