आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद पर्यटन कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इस वीकेंड पर शनिवार और रविवार को प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हुए। बाहरी राज्यों से अब पर्यटन घूमने के लिए हिमाचल पहुंच रहे है। होटल कारोबारियों की माने तो इस वीकेंड पर शिमला में 40 प्रतिशत, कसौली में 60, धर्मशाला के होटलों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। कुल्लू-मनाली में भी अब सडक़ें बहाल होने के बाद पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। पहली अक्तूबर से कुल्लू से अमृतसर के बीच हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अब प्रदेश के अधिकतर हाई-वे यातायात के लिए बहाल हो चुके है। कालका-शिमला रेलवे लाइन पर आगामी दिनों में ट्रेन भी तारादेवी तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा हवाई उड़ानें भी अब नियमित रूप से चल रही है। बारिश कम होने व हाई-वे बहाल होने के बाद पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे है। इस वीकेंंड पर भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से पर्यटक हिमाचल घूमने पहुंचे। रविवार को शिमला, कसौली, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी व खजियार सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए। इन दिनों विदेशी पर्यटक भी हिमाचल घूमने आ रहे है।
धर्मशाला में अक्तूबर माह में क्रिकेट का मैच होना है, जिसके चलते अभी से ही एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो गई है। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी आगामी दिनों के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग भी बढ़ी है।