विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नालागढ़ एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

                 शांति गौतम ( बीबीएन ) 

22 अक्तूबर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बांग्लादेश में बचे हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिखों के सुरक्षा और हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की गई है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनो से बांग्लादेश मे हिन्दुओं और सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत 1 सप्ताह में बांग्लादेश में वहां रह रहे हिंदुओं पर बहुत ही अत्याचार हो रहा है । बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है। मां दुर्गा पूजा के मंडप और हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है।

उनको बड़ी बेरहमी से तोड़ा  जा रहा है। छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या लूटपाट ,आगजनी जैसे कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों के द्वारा किए जा रहे हैं। जब से अफगानिस्तान पर बर्बर तालिबान का शासन हुआ है तब से जिहादी आतंकियों के आक्रमण पड़ोसी देशों में भी लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले  दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी है। हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए हैं। चाहे नोआखली का इस्कॉन मंदिर हो या ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर, बंदरबन का लामा हरी मंदिर हो या चांदपुर का श्री कृष्ण मिशन आश्रम , मोहनी का राम ठाकुर आश्रम हो या चौक बाजार का करुणामई,

काली मंदिर और या फिर कुउरीग्राम के 7 अन्य मंदिर यह सूची बड़ी लंबी है। कितने ही घरों, दुकानों, धर्म स्थलों में हिंसा, आगजनी व लूटपाट का नंगा नाच हुआ है। इस दौरान 10-12 हिंदू अपनी जान गंवा चुके हैं। देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गई है। हिंदुओं को मारा पीटा गया है। माता बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सरकार से मांग करता है कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण तथा अत्याचारों को रोकने हेतु शीघ्र ही ठोस कदम उठाएं तथा सरकार से निवेदन है कि बंगलादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु उन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रेम शर्मा ,जिला कार्याध्यक्ष बलराज सिंह, बद्दी प्रखंड के अध्यक्ष गुरदयाल  , बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश शर्मा (राजू ), नगर संयोजक करण कुमार आदि मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय और सुरक्षा मिले । जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले। आक्रमणकारियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति पर पूर्ण- विराम हेतु उचित कदम उठाए जाएं । ताकि भविष्य मे इस प्रकार की घटना ना हो। वहां शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकार की रक्षा व निर्भय जीवन जीने के अधिकार मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *