आवाज़ ए हिमाचल
05 अगस्त । देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल खुलने लग पड़े हैं। बच्चों के अभिभावक चिंता के बावजूद उन्हें स्कूल भेज रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके चलते बताया है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कोरोना टीका लगवाना जरूरी नहीं है।
क्योंकि बच्चों में इम्यूनिटी ज्यादा होती है इसलिए उनको कोरोना का खतरा कम होता है। फिर भी बच्चों को मास्क सेनेटाइजर और दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखना चाहिए।