आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
7 अप्रैल। वीरवार को इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा ग्लेनमार्क फाऊंडेशन के सहयोग से विश्व सवास्थ्य दिवस के उपल्क्ष पर ढंग उपरली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें सामान्य रोग विशेषज्ञ डाक्टर अंजली व दांतरोग विशेषज्ञ डाक्टर अभिजीत ने 50 स्कूली बच्चों व गांववासियों की स्वास्थ्य जांच के पश्चात दवाइयां दी गई।
इसके अलावा विश्व सवास्थ्य दिवस की इस साल की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य के अंतर्गत पॉलीथीन के बढ़ते हुए उपयोग के भयानक प्रभाव से बच्चो व बड़ो को अवगत करवाया गया और साथ ही साथ सभी से प्लास्टिक के लिफाफों को इस्तेमाल न करने की शपत भी दिलवाई।
आईजीडी के परियोजना अधिकारी बलजिंद्र सिंह ने बताया पॉलीथीन और प्लास्टिक गांव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम अक्सर पॉलीथीन से भरा मिलता है। इसके चलते नालिया और नाले जाम हो जाते है। इसका प्रयोग तेजी से बढ़ा है। प्लास्टिक के गिलासों मे चाय या फिर कोल्ड्रिंक का सेवन करने से उसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है। इससे डायरिया के साथ ही अन्य गंभीर बीमारियां होती है। पॉलीथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी खरतनाक होता जा रहा है।
डाक्टर अभिजीत ने फल सब्जियों पर लगे पेस्टीसाइड्स के साइड इफेक्ट्स के बारे मे बताया कि पेस्टीसाइड्स का इस्तेमाल भोजन के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर पहुंच जाती है, और कई तरह से पेस्टीसाइड्स शरीर के अलग अलग अंगो पर प्रभाव डालते हैं ।डाक्टर अंजली ने बताया की हिमाचल प्रदेश में पॉलीथीन पर पतिबंध है, बाबजूद इसके दुकानदार चोरी छुपे पॉलीथीन का प्रयोग करते पाए जाते हैं और लोग भी इसके इस्तेमाल के नुकसान को जानने के बाद भी जागरुक नही होते। उन्होंने बताया की जब हमारा ग्रह साफ व स्वस्थ होगा तभी हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा।